‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी सहित 3 पर यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज
मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को यौन शोषण के आरोप में FIR दर्ज कर लिया है। उनके साथ शो के दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। असित मोदी पिछले कुछ समय से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन पर एक एक्ट्रेस ने एफआईआर की है। शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी एक्ट्रेस ने शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
पिछले महीने एक्ट्रेस ने सेट पर कथित यौन उत्पीड़न के लिए असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनका बयान भी दर्ज किया। भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत एफआईआर की गई ।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि असित मोदी ने उनका यौन उत्पीड़न किया। शुरुआत में उन्होंने काम खोने के डर से इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन अब वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने असित मोदी से हाथ जोड़कर माफी की मांग की। एएनआई के साथ बातचीत में ने कहा, ‘एक सबसे जरूरी बात मैं यह पैसे के लिए नहीं कर रही हूं। मैं केवल सच्चाई और जीत के लिए कर रही हूं। उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया और हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी। यह मेरी गरिमा और स्वाभिमान का सवाल है।’
दूसरी तरफ असित मोदी ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। शो से निकाले जाने की वजह से वह इस तरह के आरोप लगा रही हैं।