अयोध्या। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सामान चोरी हो गया है। चोरी की ये वारदात होटल के कमरे से हुई है, जहां वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी। आम्रपाली का मोबाइल फोन, गहना और कीमती सामान चोरी हुए थे, जिसकी शिकायत थाने में की गयी थी। भोजपुरी एक्ट्रेस की ज्वैलरी और मोबाइल गुरुवार को शान-ए-अवध होटल से चोरी हुए। इसी होटल में एक्ट्रेस ठहरी हुई थीं। हालांकि कुछ ही वक्त बाद दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों रिश्ते में बाप बेटे बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को वह अयोध्या धाम में शूटिंग करने के बाद सिविल लाइंस के होटल में आ गई थीं। अगले दिन गुरुवार को एक्ट्रेस ने कहा कि उनके कमरे से तीन मोबाइल फोन, अंगूठियां, और अन्य ज्वैलरी गायब हैं। आम्रपाली दुबे के सामान चोरी होने की खबर से होटल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद फौरन नगर कोतवाली में पुलिस को सूचना दी गई और चोरी का केस दर्ज कराया गया। जिस संदिग्ध ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोपी एक्ट्रेस के कमरे के अलावा कई और कमरों में भी घुसा था।

अयोध्या पुलिस के साथ आम्रपाली दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। सीसीटीवी फुटेज से सब तस्वीरें मिली तो खुलासा हुआ कि ये लोग एक ऑटो से उस होटल में उतरे और ऊपर जाकर कई कमरों को इन्होंने खटखटाकर खोलने की कोशिश की। इत्तेफाक से आम्रपाली दुबे का कमरा खुला हुआ मिला और वे अंदर सोई हुई थी। तभी इन दोनों ने उनका सारा सामान चुरा लिया। जानकारी के मुताबिक आम्रपाली जब नींद से उठीं तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।

आम्रपाली ने घटना के बारे में बताया कि सुबह उठीं तो देखा कि फोन गायब था, मम्मी का फोन भी नहीं था। फिर मां ने बताया उनका पर्स भी नहीं है। मैं कुछ देर के लिए ब्लैंक हो गई थी। कमरे में कोई आया था और सारा सामान ले गया। फिर पुलिस आई सीसीटीवी फुटेज को देखा. सामान जाने पर मैं काफी डरी हुई थी। मुझे उम्मीद नहीं थी सामान मिलेगा। मैंने नहीं सोचा था 24 घंटे के अंदर मेरा सामान मिलेगा, एक चीज पर्स की इधर से उधर नहीं थी. सोना तो दूर की बात थी. इतनी तेज एक्शन होगा मुझे उम्मीद नहीं थी। पूरा सामान 22-25 लाख के बीच का होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...