Something big will happen tomorrow: Nitish Kumar will resign tomorrow, Amit Shah and JP Nadda will reach Patna!

पॉलिटिक्स ब्रेकिंग: राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी ने बड़ा दांव खेल दिया है। एक ओर जहां राजनीतिक के चाणक्य कहे जाने वाले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी इस अचानक बदलते राजनीति में सरकार बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं वहीं नीतीश कुमार हर कदम उठाने के पहले नफा नुकसान का आकलन करने में भी लगे है। ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री पहुंचेंगे पटना

बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने की संभावना है. जानकारी के अनुसार भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता रविवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते है. इस बैठक में नई सरकार में भाजपा के शामिल होने और इसके स्वरूप को अंतिम रूप दिया जाएगा. दोनों नेता नई सरकार के गठन के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हो सकते हैं.

12 बजे देंगे इस्तीफा

सूत्रों की मानें तो करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जदयू और भाजपा की संयुक्त विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे. बिहार की नई एनडीए सरकार के 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

वहीं, इससे पहले शनिवार को बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में जदयू के साथ सरकार बनाने के प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों की राय ली गयी. इसके पहले चाणक्या होटल में भाजपा कोर कमेटी की भी बैठक हुई. जहां भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में चल रही सियासी हलचल पर चर्चा की.सभी विधायकों ने मीडिया से दूरी बना रखी है। वहीं राजीव प्रताप रूडी ने कहा की कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न पुरस्कार पर चर्चा के गई।

एनडीए की सरकार में ये होंगे शामिल

नयी सरकार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने इसकी पुष्टि की. विधानसभा में हम के चार विधायक हैं.सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन का स्वरूप लगभग तय हो चुका है. नई सरकार में सुशील कुमार मोदी के उप मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...