रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने रांची जिले में कार्यरत सभी शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके विरूद्ध जिले के शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन नही बना रहे हैं। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त सचिव ने 24 सितंबर को इसकी समीक्षा की। इस क्रम में पाया गया कि कई शिक्षकों में ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में कोई रुचि‍ नहीं है। जिसे गंभीरता से लेते हुए हाजिरी नहीं बनाने वाले छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उनसे कहा गया है कि जिला परियोजना कार्यालय में पत्र निर्गत की तिथि से 48 घंटे के अंदर स्पष्ट करना होगा कि किस परिस्थिति में उनके द्वारा ऑनलाईन उपस्थिति नहीं बनाई जा रही है। निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में विभाग एकतरफा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...