भिलाई। भारत सरकार के उपक्रम सेल के कर्मचारियों को ऑफिसर ग्रेड में प्रमोट करने के लिए ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस परीक्षा के रद्द होने से SAIL कर्मियों को बड़ा झटका लगा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय परीक्षा पद्धति में हुई अनियमितता की शिकायत के बाद लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपने यहां कार्यरत सक्षम या योग्य गैर अधिकारी संयंत्र के कर्मियों की परीक्षा लेकर ऑफिसर्स ग्रेड में प्रमोट करने की बात कही थी। ऐसी परीक्षा सेल समय-समय पर आयोजित करता है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेल ने 800 अधिकारियों के पोस्ट पर प्रमोशन देने के लिए 6 नवंबर 2022 को परीक्षा आयोजित की थी।इस परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 14 सेंटर तैयार हुए थे। इनमें से दो सेंटर भिलाई स्टील प्लांट के निर्देशन में भिलाई में बने थे। इस परीक्षा में पूरे देश भर के सेल के लगभग 11000 कर्मचारियों ने परीक्षा दी थी।

इस परीक्षा का रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी भी कर दिया गया था, जिन लोगों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था, उनकी लिस्ट भी जारी हो गई थी। इसके बाद अचानक से परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले लिया गया। परीक्षा 800 पोस्ट के लिए ली गई थी। इसमें पूरे देश से लगभग 11000 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।

भिलाई स्टील प्लांट में 250 पोस्ट पर प्रमोशन दिए जाने थे।इसके लिए बीएसपी के 2700 कर्मियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 750 कर्मचारियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है।

बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने कहा है कि सेल की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत को लेकर परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। शिकायत और क्या अनियमितता हुई है। इसकी जानकारी सेल द्वारा अब तक नहीं दी गई है। सेल ने शिकायत पर जांच के बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...