Liver Damage Signs: हमारे शरीर में लिवर न सिर्फ पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, बल्कि यह पोषक तत्वों के भंडारण के साथ ही शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी अहम भूमिका भूमिका निभाता है। ऐसे में लिवर ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि यह अपना कार्य सही तरीके से कर सके। लिवर डैमेड होने की वजह से व्यक्ति को कई गंभीर समस्याएं झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए, तो गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। आप इन लक्षणों से लिवर डैमेज की पहचान कर सकते हैं।

लिवर के डैमेज होने के कई कारण हो सकते हैं। जब लिवर डैमेज होता है तो सबसे पहले लिवर पर सूजन आती है इसके बाद इसमें घाव होता है। ट्रीटमेंट से घाव भर सकता है लेकिन अगर ट्रीटमेंट नहीं होता है तो घाव परमानेंट हो जाता है और लिवर को अपना काम करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। सबसे लास्ट में लिवर फेल हो जाता है। यानि लिवर काम करना बंद कर देता है।

शुरूआत में आपको लिवर डैमेज का पता नहीं चलता है लेकिन जब कंडीशन बुरी होती जाती है तब आपकी स्किन में खुजली होने लगती है। आंखें और स्किन पीली होने लगती है। आपको पेट गड़बड़ हो जाता है। भूख लगना बंद हो जाती है। आपके पैर, एंकल और पेट में सूजन भी आ सकती है।

लिवर फेलियर के लक्षण क्या हैं?

थकान और कमजोरी- लिवर फेल होने का एक लक्षण है दिनभर थकान और कमजोरी बने रहना। खून में ऑक्सीजन की कमी के कारण कमजोरी महसूस होने लगती है। पोषक तत्वों की कमी के कारण थकान बनी रहती है। ये थकान कभी हल्की या ज्यादा या फिर लगातार बनी रह सकती है। लिवर सिरोसिस की वजह से ज्यादातर सोने-जागने में परेशानी होने लगती है। ये नींद की समस्या का बड़ा कारण बनता है, जिसका असर हर काम पर पड़ता है।

पेट में सूजन और दर्द- लिवर सिरोसिस से पीड़ित लोगों में पेट में दर्द की समस्या आम बात है। लिवर में दर्द की वजह से पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में हल्का और चुभने वाला दर्द होता है। सिरोसिस में फ्ल्यूड की कमी से पेट में दर्द और सूजन रहती है। लिवर की बीमारी होने पर पूरे शरीर में सूजन आ जाती है और दर्द बना रहता है।

जल्दी चोटिल होना और ज्यादा खून बहना- जिन लोगों को लिवर की बीमारी होती है उन्हें जल्दी चोट लगने और उसके बाद बहुत ज्यादा खून बहने का खतरा रहता है। इसकी वजह ये है कि लिवर उन प्रोटीन का उत्पादन करना बंद कर देता है जिससे खून के थक्के जमने में मदद मिलती है।

त्वचा पर खुजली- शरीर पर खुजली बढ़ना लिवर फेल होने का एक और सामान्य लक्षण है। लीवर की बीमारी में बाइल सॉल्ट का हाई लेवल त्वचा के नीचे जमा हो जाता है जिससे खुजली की समस्या और बढ़ जाती है। हाई सीरम एल्कलाइन फॉस्फेट (ALP ) का लेवल भी खुजली का कारण बनता है। एएलपी लीवर में पाए जाने वाले एंजाइम हैं जो लिवर से जुड़ी बीमारी होने पर प्रभावित होते हैं। जिससे खुजली बढ़ जाती है।

नींद की कमी
अगर आपको नींद से जुड़ी समस्या हो रही है, तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। दरअसल, लिवर शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है, लेकिन अगर यह खराब हो जाए, तो ये विषाक्त पदार्थ खून में जमा होने लगते हैं, जिससे स्लीप साइकिल गड़बड़ा सकती है। लिवर सिरोसिस के मरीज अक्सर नींद में खलल, खासकर दिन में नींद आने और अनिद्रा की शिकायत करते हैं।

पैरों में सूजन
क्रोनिक लिवर डिजीज में, आपके पैरों में तरल पदार्थ जमा हो सकता है। इससे पैर सूज जाते हैं। अगर आपको अपने पैरों में बेवजह ही सूजन नजर आ रही है, तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें और तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...