रांची। SAIL कर्मियों को दिवाली पर बोनस का ऐलान कर दिया गया। देर रात दिल्ली नें हुई यूनियन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी। 55 हजार इस्पात कर्मियों को एक्सग्रेसिया बोनस का भुगतान कुल 40500 रुपये होगा। जबकि प्रशिक्षुओं के लिए यह राशि 33000 होगी। ये भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। सेल कर्मियों को 28 हजार के साथ 12500 रुपए अतिरिक्त कुल 40500 होगा। फिलहाल 28000 के साथ 12500 का 25 प्रतिशत 3125 रुपया अर्थात दिपावली के पहले 31125 रुपए भुगतान किया जाएगा। जबकि, बाकी बचे 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 31 मार्च 2023 के पहले किया जाएगा।


समझौते के मुताबिक ट्रेनी को 26000 रुपए के साथ 7000 रुपये अतिरिक्त के साथ 33000 रुपए देने की घोषणा की गई। इसमें से सात हजार रुपये का 25 प्रतिशत 1750 रुपये अर्थात 27750 रुपए दिया जाएगा। बाकी बचे 5250 रुपए मार्च 2023 के पहले भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें बोकारो में लगभग बोकारो स्टील, एसआरयू व अन्य को मिलाकर लगभग दस हजार से अधिक कर्मचारी हैं। बोनस का भुगतान 20 अक्टूबर को मजदूरों के खाते में कर दिया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नई दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में सुबह बैठक प्रारंभ हुई। प्रबंधन की ओर कंपनी के वित्तीय हालात से अवगत कराते हुए बोनस के मद में 28 हजार बोनस एवं 1400 रुपये पर अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया। लेकिन पांचों यूनियन के नेता ने इस पर नाराजगी जतायी। इसके बाद प्रबंधन की ओर से 28000 रुपये बोनस तथा 2800 रुपये पर अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया। यूनियन के नेता भी कुछ नीचे के स्तर पर आए हैं और 42000 रुपये पर अड़ गए हैं। दोबारा जब बैठक प्रारंभ हुई तो रात्रि आठ बजे तक प्रबंधन की ओर से 28000 रुपये बोनस तथा 8000 रुपये अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया। मतलब 36000 रुपये बतौर बोनस मिलेगा। इसके बाद अंत में 40500 रुपये पर सबने सहमति प्रदान की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...