रांची। SAIL Bonus: सेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में मिलने वाले बोनस पर 19 सितंबर को फैसला होगा। सेल कर्मियों के वार्षिक बोनस पर फैसला लेने के लिए  19 को होगा सेल प्रबंधन ने बैठक की नोटिस जारी कर दी है।   स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 60000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर 19 सितंंबर को फैसला होने की संभावना है ।

ये भी पढ़े :- SAIL NEWS : सेल के कर्मचारी अब बन सकेंगे अफसर… पास करनी होगी ये परीक्षा, 20 सितंबर तक करना होगा आवेदन… आदेश जारी

सेल की ओर से यूनियन के साथ बोनस को लेकर बैठक 19 सितंबर को होनी है । जिसमें बोनस को लेकर सहमति बन सकती है । नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से बैठक होगी।  इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । बोनस को लेकर बुलायी गयी बैठक में इंटक, सीटू, एचएमएस, बीएमएस, एटक के दो दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। एटक ने 50-50 हजार रुपये बोनस की मांग की है। वहीं इंटर एचएमएस, बीएमएस और सीटू ने बोनस के लिए नया फार्मूला बनाने की बात कही है।

आपको बता दें कि 2021 में सेल कर्मियों को 21 हजार रुपये  का बोनस दिया गया था । इस वर्ष कंपनी को ऐतिहासिक मुनाफा हुआ है। कंपनी ने पहली बार एक लाख करोड़ का टर्नओवर किया है। वहीं इस वर्ष कंपनी की गोल्डन जुबली है। ऐसे में कर्मियों की अपेक्षायें भी अधिक है। कर्मी कम से कम 65 हजार रुपये बोनस की मांग कर रहे हैं। वहीं कर्मियों में पहले ही गोल्डन जुबली के उपहार को लेकर आक्रोश है। अब देखना है कि बोनस पर क्या फैसला होगा। सोशल मीडिया पर कर्मी यूनियन नेताओं की उम्र के साथ बोनस को जोड़कर निशाना साध रहे हैं।वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को पीआरपी के तौर पर लाखों रुपये मिलने का अनुमान है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...