गोवा हनीमून मनाने जा रहे साहिल ने फ्लाइट कैंसिल होने पर हुआ OUT OF CONTROL,पायलट को मारा मुक्का, VIDEO

नई दिल्ली । going for honeymoon in Goa… इस ठंड के मौसम में नई नवेली पत्नी को हनीमून ले जाना बड़े शान की बात होती है। पर यदि आपकी फ्लाइट कैंसल या उड़ान भरने में देरी कर रही हो तो गुस्सा होना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब इंडिगो फ्लाइट के पायलट को मुक्का मारने वाले शख्स से कड़ी पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार किया और अपने गुस्से पर काबू न रखने की वजह से हनीमून की बजाय कानूनी चक्कर में फंस गया।

इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारने वाले आरोपी साहिल कटारिया के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. रविवार को साहिल अपनी पत्नी के साथ प्लेन में बैठा था और हनीमून मनाने के लिए गोवा जा रहा था.

लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की घटना से वो भड़क गया और गुस्से में आकर पायलट पर हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल से पूछताछ की गई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी साहिल कटारिया की 5 महीने पहले शादी हुई थी और वो पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहा था.

साहिल ने पुलिस को बताया कि फ्लाइट में लगातार देरी का अनाउंसमेंट किया जा रहा था, जिसकी वजह से वो गुस्से में आ गया.

हजारीबाग : मेडिकल कॉलेज पर लगा बच्चा बदलने का आरोप,भारी हंगामे के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने ढूंढा समाधान का ये रास्ता

Related Articles

close