नई दिल्ली : सितंबर महीने की शुरुआत भी तमाम बदलावों के साथ होने जा रही है. जिनका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा. ये बदलाव रसोईघर से लेकर शेयर बाजार और आपके निवेश को प्रभावित करेगा. वहीं, सैलरी क्लास के लोगों को भी बदलावों का सामना करना पड़ेगा. उनकी इनकम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं 1 सितंबर से क्या-क्या बदलाव होंगे.

सिर्फ तीन दिन में आईपीओ की लिस्टिंग

स्टॉक मार्केट में किसी भी आईपीओ की सदस्यता क्लोज होने के बाद इसके लिस्टिंग के लिए 6 दिन का वक्त लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है. सेबी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि आईपीओ की लिस्टिंग अब सिर्फ तीन दिन में की जाएगी और यह नया नियम 1 सितंबर से लागू होगा.

म्युचुअल फंड के नियम में बदलाव

SEBI ने म्यूचुअल फंड योजनाओं की डारेक्ट स्कीम के लिए केवल एक्सक्यूशन प्लेटफॉर्म के लिए नियामक ढांचा पेश किया है. नए नियम निवेशकों के लिए केवल एक्सक्यूशन प्लेटफॉर्म (ईओपी) के साथ-साथ उचित निवेशक सुरक्षा तंत्र के माध्यम से निवेश करना सुविधाजनक बना देंगे. इससे व्यापार में आसानी होगी. यह नियम 1 सितंबर से लागू होगा.

ज्यादा मिलेगी टेक होम सैलरी

आयकर विभाग की ओर से रेंट फ्री अकोमोडेशन के नियम में 1 सितंबर से बदलाव होने जा रहे हैं. इसके तहत ज्यादा वेतन पाने वाले और नियोक्ता की ओर से मिलने रेंट फ्री में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर सकेंगे. इस नियम के तहत सैलरी में टैक्स की कटौती कम होगी और कर्मचारि को ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी.

आधार अपडेट

अगर आप अपना आधार फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास यह आखिरी मौका है. UIDAI ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है. पहले यह सुविधा को 14 जून तक के लिए ही थी जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है. ऐसे में आप फ्री में अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स बिना शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं.

2000 के नोट बदलने की डेडलाइन

2,000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है. ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द 2000 रुपये के नोट बैंक में बदल दें।

पैन-आधार लिंक (Pan Aadhaar Link)

अगर आपने अपने पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया है तो 30 सितंबर तक यह काम जरूर कर लें, क्योंकि सरकार ने एकबार फिर साफ किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने पैन और आधार को आपस में लिंक नहीं करता है तो 1 अक्टूबर 2023 को पैन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा। यानी आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ बी आपका बैंक खाता भी बंद कर दिया जाएगा।

अगर आपने किसी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर रखा है तो 30 सितंबर तक आधार और पैन जरूर लिंक कर लें. वरना बाद में ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा.

एक्सिस मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Axis Magnus Credit Card)

देश के निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक, एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में मैग्नस क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है। लेकिन बैंक ने अब अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की है कि 1 सितंबर से मैग्नस क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क में छूट की सुविधा नहीं दी जाएगी, यानी ग्राहकों से इसके लिए शुल्क लिया जाएगा।

आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दे रहा है। लेकिन यह सुविधा 14 सितंबर 2023 के बाद समाप्त हो जाएगी। ऐसे में यूआईडीएआई ने लोगों के आग्रह किया है कि जिन लोगों ने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है वो 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड को जरूर अपडेट करवा लें।

सितंबर से कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

ये बदलाव काफी अहम है. जिससे हर कर्मचारी खुश होगा. 1 सितंबर से सैलरीड क्लास की सैलरी में बदलाव होगा. इनकम टैक्स विभाग द्वारा रेंट- फ्री एकोमोडेशन से जुड़े नियम बदल रहे हैं. इस नए नियम के तहत कर्मचारी अब ज्यादा बचत कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक रेंट- फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने मूल्यांकन की लिमिट तय कर दी है. इससे टेक होम सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा

एसबीआई वीकेयर (SBI We Care)

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के स्पेशल सीनियर सीटिजन एफडी (Senior Citizen FD) स्कीम की समय सीमा 30 सिंतबर 2023 है। ऐसे में 30 सितंबर तक सीनियर सिटीजन्स इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी के दर से इंटरेस्ट मिलता है। बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...