जमुई। चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गयी। जवान की मौत किस परिस्थिति में हुई, इसकी जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक मधेपुरा से लोकसभा चुनाव कराने जवान जमुई पहुंचा था, जहां होम गार्ड जवान की अचानक देर रात तबीयत खराब हो गई। सहयोगियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान लक्ष्मी प्रसाद के रूप में हुई है। वो मधेपुरा जिला निवासी हनुमान यादव का बेटा था। होम गार्ड कंपनी कमांडर संजीत कुमार के मुताबिक गुरुवार को वह जमुई पहुंचे थे। इस दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई।

पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया जाएगा। बता दे कि 1319 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए पांच हजार कर्मी को तैनात किया गया है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ बिहार पुलिस और होम गार्ड के जवान शामिल है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...