नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में ED ने अजीबो गरीब खुलासा किया है। ED के वकील ने कोर्ट में कहा है कि जेल में केजरीवाल जमकर आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। ऐसा वो सिर्फ स्वाद के लिए नहीं खा रहे, बल्कि वो अपनी सेहत को बिगाड़कर जेल से बाहर आने की जुगत लगा रहे हैं।

जेल में शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए।

कोर्ट के समक्ष ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं.। वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं. ये एक तरह से मेडिकल के आधार पर जमानत लेने का तरीका है। ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है. जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. उन्हें बीपी की समस्या है. लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें।

इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें. इस पर अब आज सुनवाई होगी। इस मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। हैरानी की बात ये है कि जेल से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल को जेल में नाश्ते में अंडे भी मिले हैं। अब उन्होंने उन अंडों का सेवन किया या नहीं, साफ नहीं, लेकिन नवरात्रि के समय में उन्हें जेल में अंडे परोसे जरूर गए हैं। बाकी दिनों की बात करें तो केजरीवाल को राजमा, रोटी, अरबी सब्जी, सलाद, मूंग दाल, पोहा जैसी कई चीजें भी लगातार मिलती रही हैं। इसके साथ-साथ घर से बना खाना भी केजरीवाल को उपलब्ध करवाया गया है।

अब बढ़ी हुई शुगर लेवल का हवाला देते हुए केजरीवाल के वकील ने कहा है कि डॉक्टर के निर्देश पर ही सीएम को खाना दिया जा रहा है। ये कहना कि घर के खाने की वजह से शुगर बढ़ी, ये गलत है। अभी के लिए कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने की पूरी रिपोर्ट मांगी है, सीएम को भी कहा गया है कि वे अदालत को डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन दिखाएं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...