गोरखपुर । भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन के साथ तीन करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बिल्डर पर ठगी का आरोप है। इस मामले में गोरखपुर के कैंट थाना में दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक सांसद रवि किशन से मुंबई के एक व्यापारी ने 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की। इस मामले की लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी के बारे में बताया गया कि वर्ष 2012 में, रवि किशन ने पूर्वी मुंबई निवासी जैन जितेंद्र रमेश नाम के एक व् यक्ति को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे और जब उन् होंने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने उसे 34 लाख के 12 चेक दिए।

जब सांसद ने सात दिसंबर, 2021 को भारतीय स्टेट बैंक की बैंक रोड गोरखपुर शाखा में 34 लाख का एक चेक जमा किया तो वह चेक बाउंस हो गया। लगातार पैसे मांगने के बावजूद जब व्यवसायी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सांसद ने पुलिस में शिकायत की। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...