बगहा। बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मिल पर लापरवाही खत्म ही नहीं हो रही है। कभी छिपकली, कभी चूहा, तो कभी काकरोज, अब चूहे का शौच (बीट) बच्चों के मध्याह्न भोजन में मिला है। बच्चों के खाने में चूहे का शौच मिलने पर बच्चों ने खूब बवाल काटा। मामला बगहा के रामनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुड़ेरा का है। स्कूल के MDM भोजन में चूहों की बीट मिलने से अफरा-तफरी मच गई। खाना खा रहे बच्चे भड़क गए। स्कूल परिसर के बाहर अपनी थालियां फेंक दी।

इधर इस मामले में अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि वीडियो की जानकारी उन्हें भी मिली है। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।वहीं स्कूल प्रबंधन इस मामले में सफाई देने में जुट गया है। प्रचार्य ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है।

दो महीने पहले भी बगहा में एक स्कूल में मध्यान भोजन करने के बाद बच्चे बीमार हो गए थे। इधर बच्चों ने खाने में चूहे के शौच मिलने के बाद जमकर बवाल काटा। उन्होंने खाना बाहर फेंक दिया। बच्चों के खाने में लापरवाही पर परिजनों ने भी नाराजगी जतायी है। अभिभावकों ने इसके ले स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...