रांची रेलवे स्टेशन बनेगा आधुनिक,.पीएम मोदी की सौगात से राजधानीवासी को मिलेगी बेहतर सुविधा.पढ़िए क्या मिलेगी सुविधा…

रांची प्रधानमंत्री कल देवघर से सोलह हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही बहुत सारी योजनाएं जो पूरी हो चुकी थी उसे जनता को सुपुर्द किया। राजधानी वासियों के लिए भी पीएम मोदी का देवघर दौरा बहुत बड़ी खुश खबरी लेकर आया।केंद्र प्रायोजित 5 योजनाएं रांची के हिस्से आई। जिनमें से एक रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट भी है।

रांची रेलवे स्टेशन के मे री डेवलपमेंट की योजना वर्ष 2060 में यात्रियों के अनुमानित आवागमन को लेकर तैयार की गई है। योजना की लागत 447 करोड़ रुपया आंकी गई है। रांची रेलवे स्टेशन से वर्ष 2019-20 में औसतन प्रतिदिन 38946 यात्री विभिन्न ट्रेनों से आना जाना करते हैं। वर्ष 2060 में प्रतिदिन 138350 यात्रियों की संख्या होने का अनुमान लगाया गया है।

रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन के उत्तर और दक्षिण छोर पर 3- 3 मंजिला वाली दो बिल्डिंगों का निर्माण किया जाएगा। उत्तरी छोर पर स्टेशन बिल्डिंग का क्षेत्रफल 11824 स्क्वायर मीटर होगा, जबकि दक्षिण छोर के भवन का क्षेत्रफल 8376 स्क्वायर मीटर होगा । दोनों बिल्डिंगों को आर ओ बी के जरिए आपस में जोड़ा जाएगा । स्टेशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे । सेकेंड फ्लोर पर रेलवे का विभिन्न कार्यालय यह सुविधाएं होगी।

रांची रेलवे स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं:

दोनों भवनों के 8120 स्क्वायर मीटर का वेटिंग एरिया बनेगा । हर वेटिंग एरिया में एक साथ 1650 यात्री बैठ सकेंगे ।

पुलिस पर गंभीर आरोप: पुलिस के दुर्व्यवहार से तंग आकर दंपति ने की आत्महत्या, थाने में ही कह दिया था- अब जीना मुश्किल

स्टेशन में 10 लिफ्ट और 17 स्वचालित सीढ़ियां लगेगी।

यात्रियों के लिए 72 मीटर चौड़ा कोन कोर्स होगा।

स्टेशन बिल्डिंग में 27 रिटायरिंग रूम, फूड प्लाजा, रेस्टोरेंट, वीआईपी लाउंज, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय बनेगा।

योजना के तहत प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग के सामने जमीन को नीट एंड क्लीन भूमि के रूप में विकसित किया जाएगा ।

स्टेशन से बाहर निकलने के लिए 4 दरवाजे होंगे। पटेल चौक के पास लोहरदगा ट्रेन के लिए अलग से entry-point बनेगा।

छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा।

भवन में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था होगी ।

पार्किंग एरिया में 150 से अधिक चार पहिए वह 800 से अधिक दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी।

पार्सल और यात्री वाहन की आवाजाही से अलग-अलग व्यवस्था होगी ।नामकुम स्टेशन की ओर से एफ ओ बी बनेगा।

Related Articles

close