रांची : मानसून की आंख मिचौली के बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. उम्मीद है कि
16 और 17 जुलाई को राजधानी समेत झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मानसून की गतिविधि अभी भी कमजोर है. स्थानीय कारणों से कहीं- कहीं बारिश हो रही है. एक जून 2023 से 13 जुलाई 2023 तक झारखंड में 174.1 मिमी बारिश हुई है. इस समय तक सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 316.7 मिमी है. यानि झारखंड में अभी भी 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है. शुक्रवार को रांची और आसपास में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे.

16 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश के आसार

मौसम केंद्र के मुताबिक 16 जुलाई तक झारखंड के कई जगहों में बारी बारिश के आसार हैं. विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, इसी का असर झारखंड के मौसम में भी दिख सकता है. आज राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जतायी गयी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...