dhyaan de!  jile ka naya root chaart hua jaaree, jaanen kab se kab tak rahegee no entree,anyatha ho sakatee hai pareshaanee

धनबाद। लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि, 6 मई तक, मेमको मोड़ और निरंकारी चौक से कलेक्ट्रेट तक सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक नो एंट्री रहेगी।

जिन व्यक्तियों का आवासन स्थल मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के मध्य स्थित है उनका आवागमन मेमको मोड होकर नहीं बल्कि निरंकारी चौक होकर ही होगा।

वहीं नामांकन करने आये उम्मीदवार के साथ आये वाहनों में से मात्र 03 वाहन ही मेमको मोड़ से समाहरणालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ जाने वाले 8 लेन (सर्विस लेन) में पार्किंग करेंगे।

किसान चौक से मेमको मोड़ के तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ आ सकेंगे।

उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ सर्विस लेन में, मेमको मोड से कुर्मीडीह की तरफ सर्विस लेन में एवं निरंकारी चौंक से कुर्मीडीह चौंक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...