धनबाद: लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है जिसके लिए 29 अप्रैल से चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई।मतदान करने हेतु इस अनोखी पहल तैयार की गई जिसके बारे बताया गया कि शादी की तरह निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। इसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को।

मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक

इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। मतदान 25 मई को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक होगा।

मतदाताओं को मतदान करने की दिलवाई जा रही शपथ

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु हर जिले में शपथ भी दिलवाई जा रही है। आमजन भी शपथ ग्रहण समारोहों में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व-देश का गर्व की शपथ ली जा रही है कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

गोल्फ ग्राउंड में नगर आयुक्त ने हजारों मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। 25 मई को धनबाद लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया। 28 अप्रैल 2024 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित आईपीएल के लाइव प्रसारण के दौरान स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने हजारों युवा मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...