Railway job: रेलवे शीघ्र ही 2.4 लाख से अधिक रिक्तियां जारी करने की तैयारी कर रहा है. इसका उद्देश्य मुख्य रूप से सुरक्षा कर्मचारी, सहायक स्टेशन मास्टर (ASM), गैर- तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (NTPC), और टिकट कलेक्टर (TC) हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं. अधिसूचनाओं के अनुसार कुल 1,28,349 उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ पदों (लेवल-1 को छोड़कर) के लिए पैनल में शामिल किया गया है. अधिसूचना के अनुसार लेवल-1 पदों के लिए कुल 1,47,280 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया गया है. भारतीय रेलवे पर समूह ‘ए’ सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से यूपीएससी द्वारा की जाती है. अब यूपीएससी और डीओपीटी पर मांग रखी गई है।

बता दें कि रेलवे विभाग ने हाल ही में RPF में 9739 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर, 27019 सहायक लोको पायलट (ALP) और तकनीशियन ग्रेड पद, 62907 ग्रुप डी पद, 9500 RPF भर्ती रिक्तियों और 798 RPF रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...