जरमुंडी: जल्द ही झारखंड की उपराजधानी दुमका से देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। दुमका से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को बासुकीनाथधाम एक्सप्रेस ट्रेन का नाम दिया जाएगा। यह जानकारी गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दी।कहा कि आने वाले समय में गोड्डा जिले के भी कई महत्वपूर्ण स्थानों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा दुमका से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी। श्री दुबे ने कहा कि रेल मार्ग किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बेहद अहम है। रेल मार्ग से विकास कार्यों में गति आती है। इसके साथ-साथ क्षेत्र के व्यवसायिक वर्ग, किसान वर्ग, विद्यार्थी व आम जनों को काफी लाभ पहुंचता है।

बासुकीनाथ स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र शीघ्

स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में शीघ्र ही कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा बाबा अजगैबीनाथ,सुल्तानगंज बाबा बैजनाथ धाम, बाबा बासुकीनाथ धाम, तारापीठ सीधे तौर पर रेल मार्ग से जुड़ जाने पर धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के आगमन में वृद्धि होने व स्थानीय तौर पर रोजगार में वृद्धि होने की बात कही

संथाल वासियों के विकास पर केंद्र सरकार का विशेष जोर

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड में विशेष फोकस कर रही है। इससे पहले भी दुमका और गोड्डा से कई ट्रेनों की सौगात दी है। कहा कि लोगों का विकास करना इस सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी के तहत संताल वासियों को विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...