Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन कल अपना नामांकन दाखिल करेगी। नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा है कि झामुमो की सिपाही के रूप में झारखण्ड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी।

आपको बता दें कि गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। नामांकन से पहले कल्पना सोरेन ने शिबू सोरेन और परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है, उन्होंने लिखा है कि,आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो! झारखण्डवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है।

कल्पना सोरेन ने आगे लिखा है कि उपचुनाव हेतु झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आज आदरणीय बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया। झारखण्डी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमन्त जी की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखण्ड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी। जोहार! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद! हेमन्त सोरेन जिंदाबाद! जय झारखण्ड! ~कल्पना मुर्मू सोरेन

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने पिछले दिनों ही बताया कि कल्पना सोरेन आगामी 29 अप्रैल को नामांकन कराएंगी। इसके लिए वह 28 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगी। उनका रात्रि विश्राम गिरिडीह में होगा। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल होंगे। सीएम 29 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगे। नामांकन के बाद पपरवाटांड़ फुटबाल मैदान में सीएम की सभा होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...