बिहार: पूर्णिया जिले के एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों पर एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है। छापेमारी में IAS दयाशंकर के यहां आय से अधिक करीब 72 लाख रुपए कैश मिले हैं। अधिकारियों ने नोट गिनने और सोना चांदी तोलने वाली मशीन भी मंगवाई है ताकि बरामद की गई संपत्ति का आकलन किया जा सके।

बता दें कि पूर्णिया एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी मंगलवार सुबह से ही जा रही है। पूर्णिया एसपी आवास, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार आवास और पुलिस लाइन में यह कार्रवाई की जा रही है। एसयूबी की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की है।

आय से अधिक रुपया अर्जित करने का मामला

विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में इनके द्वारा कई तरह से आय से अधिक पैसे कमाए गए थे। जिसके बाद इनके खिलाफ आय से 65 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। उसी मामले में इनके ठिकानों पर विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी की गई है।

सात जगहों पर चल रही है छापेमारी

एडीजी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त की गई। इसके बाद आज इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार कुल 7 स्थानों पर छापेमारी चल रही है। जिसमें पटना और पूर्णिया भी शामिल है। अब तक उनके ठिकाने से क्या बरामद हुआ है इस बात की जानकारी नहीं मिली है। छापेमारी कंप्लीट होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...