राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई, ग्रैंड सेलिब्रेशन में पहुंची कई हस्तियां, जश्न में डूबा परिवार, देखें PHOTOS
नई दिल्ली: वो शुभ घड़ी आ गई जब राघव चड्ढा और पारिणीति चोपड़ा सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं।
राघव परिणाति ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इंगेजमेंट पर एक्ट्रेस ने क्रीम कलर का सूट पहना।
वहीं राघव चड्ढा व्हाइट कुर्ता पायजामा में परिणीति के लुक को कंप्लीट करते दिखे. परिणीति और राघव की सगाई पर उनका परिवार जश्न में डूबा नजर आया।