रांची । जुआ खेलने और खेलाने के आरोप में एसएसपी के निर्देश में छापेमारी के बाद पुलिस कर्मियों से पूछ ताछ जारी है। जुआ खेल रहे पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला शनिवार देर रात की है जब एसएसपी चंदन सिन्हा को जानकारी मिली कि कुछ पुलिसकर्मी किराए के कमरे में एक साथ इक्ट्ठा होकर जुआ खेलने और खेलाने का काम कर रहे हैं.

आननफानन में गोंदा थाना की विशेष टीम ने सूचना का सत्यापन करते हुए मौके पर छापेमारी की और कई पुलिसकर्मियों को मौके से हिरासत में लिया. इन सभी पुलिसकर्मियों को गोंदा थाना में रखा गया है. गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इस संबंध में आवश्यक जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व सीएम बाबूलाल ने किया ट्विट

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि “रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गए. ये पुलिस कर्मी खुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा रहे थे. इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात यह है कि इनमें कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं और इस बात को पूरी तरह से छिपाया जा रहा है. किसी भी तरह से मामले को रफा दफा करने की कोशिश जारी है.”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...