छपरा। स्कूली बच्चों से भरी वैन में अचानक भीषण आग लग गयी। घटना में 10 बच्चे झुलस गये हैं, वहीं कुछ की हालत गंभीर है। घटना छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की है। प्रथम दृष्टिया मामला शार्ट सर्किट से आग लगने का प्रतीत हो रहा है। सभी बच्चे कोल्हुआ स्थित गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ते हैं।हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। इस हादसे में 10 बच्चे झुलस गए हैं। इसमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय वैन में 10 बच्चे सवार थे। शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक आग गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 10 बच्चे झुलस गए हैं।स्कूल में छुट्‌टी होने के बाद वैन बच्चों को घर ले जा रहा था। इसकी दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई।

इधर, गाड़ी में आग लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चों को बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...