गोड्डा । झारखंड के गोड्डा में एक कुंए सफाई के दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब 6 लोग बेहोश हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गयी है. बेहोश हुए लोगों को पास के ही हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना ललमटिया राजमहल परियोजना के खनन प्रभावित पुनर्वास स्थल बड़ा भोड़ाय गांव की है।

यहां शुक्रवार सुबह 10 बजे उक्त गांव के मफिजुद्दीन अंसारी का दस वर्षीय पुत्र मसूद अंसारी अपने पिता के साथ कुएं की गंदगी साफ करने उतरा था। कुएं में उतरने के बाद ही मसूद और पिता का दम घुटने लगा।

कुएं में सफाई के लिए उतरा था बच्चा

स्थानीय लोगों ने बताया कि भोड़ाई गांव में एक नाबालिग बच्चा अपने घर के आंगन में बने कुएं की सफाई करने के लिए उतरा था। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो लोगों को लगा वह डूब रहा है। उसे बचाने एक और लड़का कुएं में उतरा लेकिन उतरते ही बेहोश हो गया। इस प्रकार एक के बाद एक बारी-बारी से 4 अन्य लोग कुएं में उतरे और सब मूर्छित होकर वहीं ढेर हो गए।

घटना जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग कुए क आसपास जमा हो गए लेकिन किसी की भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बाद में ग्रामीणों ने ही रस्सी के सहारे कुएं में बेहोश पड़े लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि संभवत उस गहरे कुएं में कॉर्बन मोनोऑक्साइड रही हो जिसकी चपेट में आकर बारी-बारी से 6 लोग बेहोश हो गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...