दुमका। पेट्रोल से जली एक और बेटी की मौत हो गयी। दिवाली के दिन हुई मौत के बाद आज सुबह मृतिका रूपा का अंतिम संस्कार किया गया। रूपा मरांडी 19 अक्टूबर की देर शाम पेट्रोल से जली थी। 90 प्रतिशत जली हालत में रूपा को रिम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवावर को उसकी मौत हो गयी। उसे देर शाम गोपीकांदर लाया गया। मंगलवार को दोपहर में उसके ससुराल हेठ-सिलंगी में शव का दफन किया गया। इस मौके पर उसकी माता लीलमुनी हेंब्रम और पिता मेहता मरांडी के अलावा ससुराल पक्ष के लोग और आसपास गांव से आए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस मामले में उसका पति परमेश्वर सोरेन जेल में है।

जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को रूपा और उसके पति परमेश्वर के साथ विवाद हो गया था। रूपा बिना बताये किसी रिश्तेदार के घर चली गयी थी, पति जब लौटा तो उसने पत्नी रूपा को घर पर नहीं देखा, जिसके बाद वो भी पीछे से रिश्तेदार के घर पहुंच गया और वहीं पति पत्नी में विवाद हो गया। आक्रोशित परमेश्वर ने कहा कि पेट्रोल रखा हुआ है देखो इसी से जला कर मार देंगे। इससे भयभीत रूपा ने पति के हाथ से पेट्रोल का बोतल छीनकर फेंकना चाहा लेकिन पेट्रोल छिटक कर पास में जल रही अंगेठी में जा गिरा और आग की तेज लौ के चपेट में रूपा आ गई थी। आग की लपट से रूपा तकरीबन 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था। रिम्स में सोमवार को इलाज के दौरान रूपा की मौत हो गई।

आपको बता दें कि पेट्रोल से जलने की घटना पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ी है। दुमका में तीन माह के अंदर पेट्रोल से तीन लड़कियों के जलने की घटना से जिले में दहशत है। पहली घटना 22 अगस्त की रात दुमका नगर थाना क्षेत्र में हुई थी जिसमें एक किशोरी को उसके ही घर में सोए हालत में पेट्रोल छिड़क कर मार दिया गया। दूसरी घटना छह अक्टूबर को जरमुंडी थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में हुई जब एक किशोरी को एक युवक ने घर से बाहर खींचकर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। अब तीसरी घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में 19 अक्टूबर की देर शाम हुई ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...