साहिबगंज दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने साहिबगंज जिला के बरहेट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो एक विद्यार्थी से पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर ₹2000 की मांग की थी। मालूम हो कि सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो एवं एक विद्यार्थी के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर थाना के सब इंस्पेक्टर विद्यार्थी से ₹2000 की मांग की। हालांकि HPBL इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दुमका DIG सुदर्शन मंडल ने की कार्रवाई

डीआईजी सुदर्शन मंडल ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बरहेट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने कहा कि एक विद्यार्थी से पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर पैसे की मांग सही पाई गई। इसी आधार पर दुमका डीआईजी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर और स्टूडेंट के बातचीत के प्रमाण

वायरल ऑडियो में पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर स्टूडेंट के पास तबरेज नामक एक युवक पहुंचता है, और पंद्रह ₹1500 की मांग करता है जिसके बाद विद्यार्थी सब इंस्पेक्टर अभिनव टोपनो को फोन पर कहता है कि तबरेज 1500 रुपए की मांग रहा है। तो उधर से सब इंस्पेक्टर कह रहे हैं हम तो दो हजार लेते हैं।तबरेज तो कम हीं मांग रहा है। ऐसे नहीं चलेगा। विद्यार्थी कह रहा है सर हम किसान का बेटा है1000 ले लीजिए, 2000 नहीं दे पाएंगे। इस पर सब इंस्पेक्टर कहते हैं हम अपना वेतन से खर्च नहीं कर सकते। 700 तो खर्चा ही हैं, 300 में हम क्या करेंगे। बड़ा बाबू को क्या देंगे। 1500 से कम नहीं होगा। देना है तो दो, नहीं तो हम पासपोर्ट वापस कर देंगे

ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की साख पर बट्टा

ऑडियो वायरल होने के बाद बरहेट पुलिस रेस हो गई। बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट उत्तरी के सोनाजोरी निवासी मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा पैसे मांगने का ऑडियो तो हमने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेज दिया था। उनसे न्याय की उम्मीद है। इधर SI अवनेर टोपनो ने कहा कि हमने किसी से कोई बातचीत नहीं की,न ही पैसेवकी मांग की है। हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...