रांची। पारा शिक्षकों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन को बिगुल फूंक दिया है। पारा शिक्षक(सहायक अध्यापक) ने स्थापना दिवर पर आंदोलन की धमकी दी है। टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रदेश भर से हजारों पारा शिक्षक 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे। TET पास पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक के पद पर सीधे समायोजन करने की मांग सरकार से करेंगे।

टेट पास सहायक अध्यापक संघ की रविवार को रांची आक्सीजन पार्क में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के सीधे समायोजन की मांग को लेकर आठ नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों में सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली की प्रति जलाते हुए समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से उपायुक्त को मांगपत्र सौंपेंगे। इसके बाद 13 नवंबर को सभी जिलों में झामुमो, कांग्रेस और राजद कार्यालयों का घेराव करेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर टेट पास पारा शिक्षक रांची में प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, कुणाल दास, मीना कुमारी, संजय मेहता, मिथिलेश उपाध्याय आदि शामिल थे। पारा शिक्षकों के तेवर देखते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री ने मोर्चा के अन्य सदस्यों के साथ बात कर सहमति प्राप्त करने का विचार प्रकट करते हुए पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करने को लेकर शीघ्र बैठक बुलाने की बात कही। जानकारी है कि 15 नवंबर के बाद सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करने की बात कही जा रही है लेकिन इसके लिए जो परीक्षा ली जाएगी वह काफी कठिन होगी। वर्तमान नियमावली में संशोधन की मांग करते हुए शिक्षक नियुक्ति में कार्यानुभव के आधार पर वेटेज देने की मांग की जा रही है। साथ ही नियुक्ति परीक्षा में मैट्रिक स्तर का प्रश्न पूछे जाने की मांग करते हुए अनुभव के आधार पर वेटेज मिलना चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...