रांची। टेट पास पारा शिक्षकों के वेतनमान पर राजी नहीं होती राज्य सरकार के खिलाफ अब शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया है। नाराज झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) समन्वय समिति ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है। आंदोलन के तहत मंत्रियों के बंगले का घेराव किया जायेगा, वहीं राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी प्रदर्शन किया जायेगा।

आंदोलन की शुरुआत 4 अक्टूबर को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास घेरने से होगा। इस कार्यक्रम में राज्यभर के आंदोलित टेट पास 14 हजार शिक्षक शामिल हो रहे हैं। 8 अक्टूबर को झामुमो के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया जायेगा, वहीं 11 अक्टूबर को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बंगले का घेराव होगा, जबकि 15 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय और 21 अक्टूबर को राजद के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

आपको बता दें कि टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। पिछले 41 दिनों से लगातार धरना, प्रदर्शन, अनशन से लेकर मुंडन तक करवा चुके टेट पास पारा शिक्षकों ने अब आंदोलन को तेज करने करने का फैसला लिया है। पारा शिक्षकों का आरोप है कि सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन का झुनझुना पकड़ा रहीहै, कार्रवाई के नाम पर सरकार ने सिर्फ हजारों टेट पास पारा शिक्षकों को ठगने का काम किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...