Palamu: Son reveals witness of murder of woman in broad daylight, uncle shot her

पलामू। पहले पति और बेटे की हत्या के बाद महिला की हत्या में नया मोड़ आ गया है। मृतक महिला के आंखों के सामने हुई घटना के बारे पुलिस अधिकारियों की बताई।डालटनगंज के सैडविक चौक से सेट शाहपुर जाने वाली सड़क पर एक दुकान में दिनदहाड़े हुई नमिता देवी नामक महिला की हत्या के बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई है. इस बीच मृतका के पुत्र ने उसकी मां से मिलने आए दो लोगों की पहचान की है और पुलिस को पूरी जानकारी दी है.

एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करा रहे मृतका के पुत्र विक्की पासवान ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मां से मिलने के लिए मोंटी पांडे और मामा आए थे. जिस जगह पर गोली चली वहां पर बैठकर मां कुछ लिख रही थी. एक किनारे पर वह भी बैठा हुआ था. अचानक तेज आवाज हुई. उसे लगा मोबाइल फटा है, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि उसकी मां की कनपटी के पास गोली लगी हुई थी, जबकि उससे मिलने आए मोंटी पांडे और मामा मौके से निकल गए थे.

अधिकारी जांच में जुटे, संदिग्ध की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस गौतम गोस्वामी, सदर एसडीपीओ मणि भूषण, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. विक्की पासवान का बयान लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज की कॉपी करके पुलिस अपने साथ ले गई और उसमें दिखने वाले दो संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है. अन्य लोगों को भी इस मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.

कैसे हुई घटना

विक्की ने कहा कि मामा ने ही गोली चलाई. विक्की ने यह भी कहा कि सद्दाम कुरैशी, सूरज चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी, किशु, महताब, वसीम के साथ पहले से विवाद चल आ रहा है. उसकी बुआ की जमीन है और उसके लिए लोग 50 लाख की रंगदारी वे लोग मांग रहे थे. अपनी जमीन के लिए कोई किसी को रंगदारी कैसे दे देगा? इसी कारण उसकी मां की हत्या हुई। हत्या से पहले कुंजड़ा पट्टी के टेलर मास्टर उसकी मां से मिलने आए थे. उनका 18 सौ रुपए बकाया था, वह इसकी मांग कर रहे थे मां ने बताया कि बाद में पैसा दे दिया जाएगा. इसके बाद में वे चले गए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...