पलामू। लाख हिदायत के बाद भी कर्मचारी वक्त पर ड्यूटी आने को तैयार नहीं। आज उपायुक्त के इंस्पेक्शन में कई अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। डीसी ने सभी गायब कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उपायुक्त सबसे पहले पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और अभिलेखों का अवलोकन किया। सभी अभिलेखों को अप-टू-डेट नहीं पाकर उन्होंने उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

बाद में वे पड़वा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के शत-प्रतिशत लाभुकों का अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।

पाटन में निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिए पदस्थापित दो कंप्यूटर ऑपरेटर, 15वें वित्त आयोग की राशि से संबंधित एक कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह पाटन अंचल के तीन राजस्व कर्मचारी भी कार्यालय से अनुपस्थित मिले।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...