india alliance In Loksabha Election: इस बार इंडी गठबंधन NDA के खिलाफ लोकसभा में है। इंडी गठबंधन यूं तो बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए एक साथ मंच पर है, लेकिन इस चक्कर में इंडी गठबंधन में शामिल कई दिग्गज नेता का परिवार ही असमंजस में पड़ गया है। दरअसल सीट बंटवारे के चक्कर में कई पार्टी प्रमुख और उनका परिवार ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं दे पायेगा। गांधी परिवार से लेकर उद्धव ठाकरे, केजरीवाल सहित कई दिग्गज नेता और उनका परिवार इस बार अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट नहीं कर सकेगा। आईये कुछ प्रमुख परिवार के बारे में जानते हैं, जो सीट के बंटवारे के चक्कर में खुद ही उलझ गया है। हालांकि ऐसी विडंबना सिर्फ गांधी परिवार या ठाकरे या केजरीवाल के परिवार के साथ नहीं है, सत्ता पक्ष के भी कई नेताओं का परिवार भी इस बार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं कर पायेगा।

गांधी परिवार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं कर पायेगा वोट
गांधी परिवार के सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नई दिल्ली लोकसभा सीट से मतदाता हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बार मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत नई दिल्ली सीट कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी के हिस्से में गई है. आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके सामने बीजेपी से बांसुरी स्वराज मैदान में है. इसके चलते कांग्रेस नई दिल्ली से उम्मीदवार नहीं उतार सकी. ऐसे में गांधी परिवार को कांग्रेस के बदले दूसरी पार्टी को वोट देना होगा. इस तरह आजादी के बाद पहली बार यह स्थिति बनी है, जब गांधी परिवार को कांग्रेस के बजाय किसी अन्य पार्टी को वोट देना पड़ रहा हो.

उद्धव ठाकरे भी शिवसेना को नहीं कर पायेंगे वोट
गांधी परिवार की तरह शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे परिवार भी इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को वोट नहीं दे सकेंगे. इसके पीछे वजह यह है कि ठाकरे परिवार उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट के मतदाता हैं. इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर मध्य मुंबई सीट शिवसेना (यूबीटी) के बजाय कांग्रेस के खाते में गई है. उद्धव ठाकरे सहित उनका पूरा परिवार इसी लोकसभा क्षेत्र में रहता है. ऐसे में उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के लोगों को अपने सहयोगी कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देना पड़ सकता है. इस सीट से बीजेपी की पूनम महाजन सांसद है, लेकिन पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

केजरीवाल का परिवार आप को नहीं कर पायेगा वोट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का परिवार चांदनी चौक लोकसभा सीट के वोटर हैं. चांदनी चौक संसदीय सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है. सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है, जिसके चलते भले ही वो खुद वोट नहीं डाल सके, लेकिन उनका परिवार मतदान करेगा. केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके दोनो बच्चे रहते हैं. इस तरह केजरीवाल परिवार को इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर अन्य किसी को वोट देना होगा. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल चुनाव मैदान में है तो बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

नीतीश भी जेडीयू को नहीं दे पायेंगे वोट
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा सीट से मतदाता है. यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी से रवि शंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में भी रविशंकर प्रसाद बीजेपी के सांसद चुने गए थे. कांग्रेस से मीरा कुमार के बेटे टिकट मांग रहे हैं. जेडीयू इस सीट पर चुनावी मैदान में नहीं है. इसके चलते सीएम नीतीश कुमार को जेडीयू के बजाय बीजेपी या फिर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देना होगा. नीतीश कुमार का वोट बिहार राजभवन के बूथ पर है जबकि इससे पहले पटना जिले बख्तियारपुर में था. नीतीश ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बख्तियारपुर बूथ से कटाकर मुख्यमंत्री आवास से बनवा लिया था।

भाजपा के गिरिराज सिंह क्या जेडीयू को करेंगे वोट
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में दूसरी बार उतरे हैं. 2019 में भी इसी सीट से सांसद चुने गए थे. गिरिराज भले ही बेगुसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन मतदाता लखीसराय के बड़हिया मतदान केंद्र पर है. 2020 के विधानसभा चुनाव में गिरिराज ने इसी मतदान केंद्र पर वोट किया था, जो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. मुंगेर लोकसभा सीट एनडीए के तहत बीजेपी के बजाय जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू से मुंगेर सीट पर ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में भी ललन सिंह सांसद चुने गए थे. आरजेडी से अनीता महतो मैदान में है. ऐसे में गिरिराज सिंह अगर मुंगेर सीट से मतदान करते हैं तो फिर उन्हें जेडीयू और आरजेडी में किसी एक को वोट देना पड़ेगा?

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...