रांची : होटवार जेल के तत्कालीन जेल सुपरीटेंडेंट बेसरा निशांत रॉबर्ट पर गाज गिर गई है. अब इनके खिलाफ विभागीय कारवाई चलाई जाएगी. सीएम चंपाई सोरेन ने भी इस पर सहमति दे दी है. बेसरा निशांत रॉबर्ट पर आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है. बेसरा पर लगे आरोपों की जांच रिटायर्ड आइएएस विनोद कुमार कर रहे हैं. बेसरा निशांत से 15 दिनों के अंदर बचाव के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.रिपोर्ट आने के बाद कारवाई का निर्णय लिया गया।

क्या है पूरा मामला

राज्य सरकार ने तत्कालीन जेल अधीक्षक होटवार बेसरा निशांत राबर्ट को दिसंबर में अपने कार्यों के साथ धनबाद मंडल जेल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लेकिन उन्होंने जेल का प्रभार लेने में असमर्थता जतायी थी. कहा था कि धनबाद जेल काफी संवदेनशील है. उन्हें विभागीय कार्यों के केस के लिए कई बार कोर्ट भी जाना पड़ता है. रांची जेल में भी काफी कार्य हैं. हालांकि, सरकार ने इसके बाद उन्हें रांची जेल से हटा कर हजारीबाग कारा प्रशिक्षणालय में भेज दिया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...