Major plane accident averted at the airport: Something like this happened in the IndiGo plane just before take off….

पटना। कोलकाता के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार की रात एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान (संख्या 6ई-342) में अचानक खराबी आ गई और विमान के बाएं इंजन से ईंधन का रिसाव होने लगा. विमान उड़ान भरने वाला था और यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, लेकिन, रिसाव का पता चलते ही इसे तत्काल रोक दिया गया. इसके बाद इंडिगो के इंजीनियरों ने रिसाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन, देर रात तक इसे ठीक नहीं किया जा सका. उड़ान से ठीक पहले जांच के दौरान इसका पता चला. समय रहते गड़बड़ी सामने आने से बड़ा हादसा टल गया।

यात्रियों ने किया हंगामा

यात्रियों को जैसे ही विमान में खराबी का पता चला, वे उग्र हो गए। यात्रियों ने टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर जमकर हंगामा किया और दूसरे विमान से कोलकाता भेजने की मांग करने लगे। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों की पहल और दूसरे विमान मंगाए जाने का भरोसा मिलने के बाद यात्री शांत हुए। फिलहाल इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

पटना-कोलकाता विमान से कुल 181 यात्रियों को कोलकाता जाना था. कुल 181 यात्रियों में से आठ को कोलकाता पहुंचने के बाद बेंगलुरु जाना था. उन आठ यात्रियों को अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के विमान से भेज दिया गया. अहमदाबाद से दूसरे विमान से उन्हें बेंगलुरु भेजा जाएगा. कुछ यात्री दिल्ली, मुंबई की फ्लाइट से भी रवाना किए गए. अंत में बचे 158 यात्रियों को कोलकाता से आए फेरी फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया. इस वाकये की वजह से पटना एयपोर्ट पर घंटों अफरातफरी मची रही.

क्या है मामला

मंगलवार को पुणे से पटना आने वाले इंडिगो के विमान 6ई 653 में भी उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। विमान को रनवे की ओर ले जाया जा रहा था तभी पायलट को तकनीकी खराबी का सिग्नल कॉकपिट में मिला। विमान को रनवे की ओर से पार्किंग में ले जाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद विमान की तकनीकी खराबी दुरुस्त की गई। इस वजह से यह विमान दो घंटे की देरी से रात 9.14 बजे पटना पहुंचा। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...