रांची। झारखंड में गरमी अब और सताने वाली है। पिछले सप्ताह बारिश, आंधी-तूफान से गरमी में जो राहत मिली थी, अब वो राहत खत्म हो गयी है। 13 जून तक मौसम में किसी तरह की नरमी नहीं रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो सप्ताह गर्मी और उमस खूब परेशान करेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि कई जिलों का तापमान 42 डिग्री के पार भी जा सकता है।

अब मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा। बादल कम नजर आयेंगे और बारिश की संभावना भी कम है। ऐसे में मानसून के इंतजार से पहले गर्मी खूब परेशान करेगी। तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़त आयेगी । तापमान इतना बढ़ेगा कि कई जगहों पर गर्म हवा होगी और लू चलने की भी संभावना है।

इस दौरान राज्य में कहीं भी बारिश या आंधी की संभावना नहीं है। 13 जून के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 13 जून तक झारखंड में गर्मी बढ़ेगी। तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी। 13 जून की शाम को आसमान में बादल नजर आ सकते हैं। 14 जून से बारिश की संभावना है। इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मई महीने में बीच में आयी कुछ दिनों की बारिश और बादल ने बड़ी राहत दी।

‘कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा मानसून’
इससे पहले भी आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, गिलगित, उत्तराखंड और हिमाचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.

बिहार में क्या रहेगा मानसून का हाल

मॉनसून को लेकर भी अनुमान आ गया है। बिहार में पूर्णिया के रास्ते मॉनसून के आने की तारीख 13 जून है। सामान्य स्थिति में तीन से पांच दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में इसका असर दिखने लगेगा। पटना और गया की बात करें तो यहां मॉनसून की पहली बारिश 16 जून को है, जबकि सारण में 18 जून को। मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने मीडिया को बताया कि इस बार 13-14 जून तक मॉनसून के आने के आसार बने हुए हैं। राज्य में प्रतिवर्ष मॉनसून सीजन में 1024.3 मिमी वर्षा का मानक है। पिछले तीन साल से मॉनसून ने अपने निर्धारित तिथि पर एंट्री लिया है। 2022 में समय पर मॉनसून तो आया मगर महज 683 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 34 फीसदी कम थी। 2023 में भी सामान्य या सामान्य से काम बारिश होने का अनुमान है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...