दिल्ली/पटना । अभी हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री के साथ बदतमीजी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि निजी विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस छेड़खानी और पायलट से हाथापाई किए जाने की घटना सामने आ रही है। इंडिगो कि दिल्ली पटना फ्लाइट में शराब पीकर फ्लाइट में तीन यात्रियों ने एयर होस्टेस से दुर्व्यवहार किया और मना करने पर हाथापाई भी की।

रविवार की रात इंडिगो विमान दिल्ली से पटना आ रही थी। उड़ान में शराब के नशे में 2 यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इनका यात्रियों ने विरोध किया। एयर होस्टेस जब इन्हें समझाने पहुंचे तो ये उनसे उलझ गए। इस बीच पायलट ने घटना की सूचना पटना एयरपोर्ट को दे दी। विमान रविवार की रात करीब 10:00 बजे पटना पहुंचा था।

सीआईएसफ ने दबोचा

विमान के यहां उतरते हैं इसी सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। बाद में उन्हें एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीतीश कुमार और रोहित कुमार की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। दिल्ली से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तीन आरोपियों ने पटना तक हंगामा किया।

एक आरोपी फरार

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया, वही एक आरोपी फरार हो गया ।आरोपी की पहचान हो गई है। वह हाजीपुर निवासी नीतीश कुमार और रोहित कुमार है। दोनो से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी से फरार आरोपी की जानकारी ली जा रही है। घटना की पुष्टि डीएसपी ने भी की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...