बिहार: गुरूवार को रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर 15 पंचायतों के योजनाओं की जमीनी हकीकत की तहकीकात और निरीक्षण किया। इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सुबह 9 बजे तक प्रखंड सभागार में मौजूद दिखी। वहां जिलाधिकारी ने सभी 15 पंचायतों के जांच दल को जिन योजनाओं पर जांच करना है उसकी पृष्टभूमि को समझकर जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद एडीएम और डीडीसी को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने हेतु निर्देश देकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।

इस दौरान प्रखंड के भद्रशीला गांव और सोनहर पंचायत के तैलीपोखर पहुंच कर पेयजल की समस्या को देखा और विद्यालय का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय प्रशासनिक ब्यवस्था को सुदृढ और संवेदनशील बनाने हेतु स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि कमियाें को चिह्नित कर उसे ठीक किया जाए और जिसकी जो जिम्मेदारी है उसे सही तरीके से निर्वहन करें। मिड डे मील भोजन में अनियमितता पाए जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरपी से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन पर जिलाधिकारी ने रोक लगाई। वही मध्याह्न भोजन में लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

शिवसागर अंचलाधिकारी और आरओ से भी शोकाॅज

कई विभाग के कामकाज में तेजी लाने का और लापरवाही पर कारण बताओ नोटिश जारी किया गया। स्कूलों में शौचालय की स्थिति पर कार्यवाही निश्चित किया गया। अंचलाधिकारी, आरओ और प्रधान सहायक से कार्यों मे कमी पाए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण की गई। पंचायतों में जांच दल द्वारा जो सबसे ज्यादा खामी मिली उनमे मध्याह्न भोजन की स्थिति थी। बीईओ और बीआरपी से कारण पृच्छा के अलावा वेतन पर रोक लगा दिया गया है। कोंनकी पंचायत की कुंती देवी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...