उत्तर प्रदेश। रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के औराई स्थित नारथूआ दुर्गा पंडाल में आरती के समय आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। इस आग में झुलसने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 60 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि आग शॉर्ट सर्किट की कारण लगी है।

बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक पूरा पंडाल जल कर राख हो गया था। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉक्टर अनिल कुमार पहुंच गए। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आग लगने से लोगों में मची भगदड़

दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त आरती कर रहे थे। इसी समय पंडाल के पर्दे में आग पकड़ ली। जब तक लोग समझ पाते तब तक भीषण रूप धारण कर लिया। देखते हैं देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई ।लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

आग से झुलसे लोगों को पास के सरकारी और अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है । डॉक्टर और अन्य चिकित्सक दल इलाज में लगे हुए है। अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है ।लोगों के अनुसार देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धू कर कर जल उठा ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...