जमशेदपुर: जिले के नए डीसी के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को प्रभार संभाल लिया है। 23वें जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से पदभार ग्रहण किया। विजया जाधव को पूर्वी सिंहभूम का उपायुक्त 28 फरवरी 2022 को बनाया गया था। जमशेदपुर के नये उपायक्त मंजूनाथ भजंत्री इसके पूर्व देवघर में पदस्थापित थे।

वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता प्रखंड, अंचल एवं पंचायत को एक्टिव करना। सभी के कार्य यहीं से पूरे होते है। इन्हें एक्टिव करने से गांव के लोगों को बार- बार एक ही कार्य के लिए दफ्तरों चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके साथ-साथ डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को पूर्णरूप से धरातल पर उतारने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

इसके बाद आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले जिले का अध्ययन करेंगे इसके के बाद ही पता चलेगा कि किस क्षेत्र में ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।

इस बीच जहां पर कमजोरी होगी उस दिशा में पहले काम करेंगे और अंत में उन्होंने कहा कि आम लोगों का भी सहयोग चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...