LPG rate in Chhattisgarh: रायपुर में LPG सिलेंडर 924 रुपये, बस्तर में 877 रुपये – जानें हर जिले के नए दाम!

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh : रायपुर: देशभर में आज से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। इसका असर आपके रसोई पर पड़ने वाला है क्योंकि अब आपको एलपीजी सिलेंडर महंगे दामों में मिलेगा।अब रायपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 924 रुपये हो जाएगी, जो पहले 874 रुपये थी। वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ने के बाद अब 877.50 रुपये हो गए हैं, जो कि राज्य में सबसे कम दर है।

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh :अब कुछ प्रमुख जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर के ताजा दाम इस प्रकार हैं:

शहरघरेलू (14.2 किग्रा)
बालोद₹932.50 (+₹50.00)
बलौदाबाजार₹933.00 (+₹50.00)
बलरामपुर₹941.00 (+₹50.00)
बस्तर₹877.50 (+₹50.00)
बेमेतरा₹924.00 (+₹50.00)
बीजापुर₹941.00 (+₹50.00)
बिलासपुर₹941.00 (+₹50.00)
दंतेवाड़ा₹941.00 (+₹50.00)
धमतरी₹941.00 (+₹50.00)
दुर्ग₹924.50 (+₹50.00)
गरियाबंद₹941.00 (+₹50.00)
गौरेला पेंड्रा मरवाही₹941.00 (+₹50.00)
जांजगीर₹941.50 (+₹50.00)
जशपुर₹941.00 (+₹50.00)
कांकेर₹941.00 (+₹50.00)

 

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

हाईकोर्ट : स्वास्थ्य विभाग की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, पदों को जोड़कर नये सिरे से निकाला जायेगा विज्ञापन

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh :आज से होगी नए कीमतें लागू

बहरहाल केंद्र के इस फैसले को आज से लागू किया जाएगा यानि आज से वितरक बढ़ीं हुई कीमतों के उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैय्या कराएँगे। इस नए फैसले से उज्ज्वला गैस हितग्राहियों को भी झटका लगा है। बात करें मौजूदा कीमतों की तो भोपाल में एलपीजी की कीमत 858.50, रायपुर में 924 रुपए जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 853 रुपए हो गये है।

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh :कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सरकार के इस फैसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिरकार मोदी जी ने दिया “tariffs” का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!”

इसी तरह एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।”

झारखंड : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने CM हेमंत सोरेन को दिया आमंत्रण… इस दिन रांची में होगा ऐतिहासिक एयर शो

Related Articles