शिक्षिका, कांग्रेस नेता के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ायी, शिक्षिका के पति और नेता की बीबी ने दोनों को धुना, क्लर्क के कमरे में चल रही थी रासलीला
Teacher caught having an affair with a Congress leader, teacher's husband and leader's wife beat both of them, the affair was going on in the clerk's room

Congress Leader And Teacher Love Story : एक शिक्षिका, कांग्रेस नेता के साथ बंद कमरे में रंगरेलियां मनाते रंगेहाथों पकडी गयी। दोनों एक क्लर्क के कमरे में चोरी चुपके मिल रहे थे, लेकिन तभी किसी ने शिक्षिका के पति और कांग्रेस नेता की पत्नी को खबर दे दी। फिर क्या था, क्लर्क के कमरे में घुसकर कांग्रेस नेता की पत्नी और शिक्षिका के पति ने जमकर बवाल किया और दोनों की धुनाई कर दी।
मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर नगर का है। बताया जा रहा है कि दोनों के अवैध प्रेम संबंध सनसनी फैल गयी है। कांग्रेस नेता, विधायक प्रतिनिधि भी है, जो शिक्षिका के साथ पकड़ाया है। घटना उस वक्त और भी गंभीर बन गई, जब मौके पर पहुंचे दोनों के जीवनसाथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की पिटाई कर दी।
घर में चल रही थी ‘मुलाकात’, पहुंच गए पति-पत्नी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के एक युवा विधायक प्रतिनिधि, जो व्यवसायी भी हैं, और राजनांदगांव निवासी शिक्षिका, जो वर्तमान में मानपुर के राजस्व विभाग में अटैच हैं, दोपहर के वक्त बाबू रेशम टेमरे के घर में मिले थे। इसी दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने शिक्षिका के पति को फोन कर इसकी जानकारी दे दी। कुछ ही देर में विधायक प्रतिनिधि की पत्नी भी मोहला से अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे मोहल्ले को हिला दिया। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दोनों की बेदम पिटाई कर दी गई।
पहले भी आ चुके थे नजरों में
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इन दोनों को उस घर में देखा गया हो। क्लर्क रेशम टेमरे का घर, लोगों के अनुसार, पहले से ही “संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र” बना हुआ था। कई बार इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया, लेकिन पहली बार रंगे हाथों पकड़े गए।
कांग्रेस कमेटी ने ली जानकारी, कार्रवाई के संकेत
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो विधायक प्रतिनिधि को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। पार्टी अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
प्रशासनिक साख पर भी सवाल
घटना के बाद राजस्व विभाग के बाबू रेशम टेमरे की भूमिका भी जांच के घेरे में है, क्योंकि उनका निजी निवास बार-बार गोपनीय मिलन स्थल के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है। इससे विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है।घटना के बाद मानपुर नगरवासियों में गहरा आक्रोश है।