समस्तीपुर। समस्तीपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर लाखों की लूट हो गयी है। घटना वारिशनगर थाना चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप की है। आज सुबह बाइक सवार लूटेरों ने दिनदहाड़े यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) में घुसकर पिस्टल की नोंक पर साढे छह लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक 32 वर्षीय राजन कुमार को गोली मारकर जख्मी भी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मनियारपुर पंचायत के रामपुर किशोर साह का बेटा राजन कुमार थाना चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक दुकान में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता हैं। पीड़ित ने बताया कि हर दिन की तरह रविवार सुबह करीब 9 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र खोलकर काउंटर पर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान एक हथियारबंद बदमाश सीएसपी के अंदर घुस गया। वहीं, दूसरा बाइक लेकर सीएसपी के बाहर खड़ा था।बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए जख्मी कर दिया और काउंटर पर रखे साढे छह लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद रुपये से भरा बैग लेकर दोनों बदमाश बाइक से किशनपुर की ओर भाग निकले।

इसके बाद लूट की रकम लेकर बदमाश बाइक से किशनपुर की ओर भाग निकले।इधर, फायरिंग व शोर-शराबे की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में जख्मी सीएसपी संचालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद शहर के एक निजी क्लिनिक में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जख्मी के पेट के पास पंजरे में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...