बेगूसराय: यूं तो बिहार में शराबबंदी है, पर सच्चाई एक बार फिर सामने आई है। बिहार के बेगूसराय में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो ना सिर्फ शराब बंदी कानून की पोल खोल रहा है बल्कि सरकारी कर्मचारी पर भी सवाल उठा रहा है। वीडियो में खुलेआम सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का आयोजन करते देखा जा रहा है।

शराब पार्टी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो बछवारा अंचल कार्यालय का बताया जा रहा है।

जहां कार्यरत नाजिर अजीत कुमार पर शराब की पार्टी का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह जी साहब अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब का लुफ्त उठा रहे हैं

डीएम ने दिए जांच के आदेश

शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं। और जांच के बाद कार्यवाही करने का भी भरोसा दिए हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर बिहार में शराबबंदी शराब सफल है तो फिर शराब की बोतल सरकारी कार्यालय तक कैसे पहुंच रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...