VIDEO : शराब के शौकीन सावधान !झारखंड सरकार का लेबल लगा नकली शराब हो रही है सप्लाई, भारी मात्रा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर किया जब्त, दो गिरफ्तार

गढ़वा । केतार थाना क्षेत्र के अमवाडीह गाँव मे भारी मात्रा में अवैध नकली शराब की गोरखधंधा का पर्दाफाश केतार पुलिस एवं उत्पाद विभाग गढ़वा ने संयुक्त रूप से किया है। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नकली इंग्लिश शराब बनाने की सामग्री जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गोरखधंधा कई महीनों से किया जा रहा था।इस गोरखधंधे में संलिप्त लोग नकली शराब तैयार कर झारखंड सरकार का लेबल लगाकर सप्लाई करते थे।

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं केतार थाना ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है।थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल पंचायत परती कुशवानी में नकली इंग्लिश शराब तैयार कर बेचा जा रहा था।यह गोरखधंधा कई महीनों से बड़े पैमाने पर फल फूल रहा था।इसी के आलोक में उत्पाद विभाग एवं केतार थाना पुलिस बल के संयुक्त छापामारी में 72 पीस 5ooml, 45 पीस आईबी 180ml, 20 पीस आईबी 180ml, 200 पीस आईबी का ढक्कन, 7 पत्ता आईबी का लेवल, 10 पत्ता झारखंड सरकार का लेबल, 100 पीस खाली बोतल, 15 लीटर स्प्रिंट सहित नकली शराब तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला सामग्री को जब्त किया गया है। वही जब्त किया गया सैकड़ों बोतल शराब किंग फिशर बियर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

साथ ही पुलिस बल ने इस मामले में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें पहला अमवाडीह निवासी धीरज कुमार पिता करीमन प्रजापति, दूसरा ग्राम परती निवासी पप्पु चौधरी पिता शिवरतन चौधरी को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के एसआई कुलदीप कुमार, केतार पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा उरांव सहित उनके साथ सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Jharkhand: बिरसा मुंडा जेल से गवाहों को प्रभावित करने वाला पुलिसकर्मी ईडी ने बुलाया कार्यालय, भेजा नोटिस

Related Articles

close