jharkhand: birasa munda jel se gavaahon ko prabhaavit karane vaala pulisakarmee eedee ne bulaaya kaaryaalay, bheja notis

रांची। राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रलजेल का विवादों से पुराना नाता रहा है। जब से झारखंड में ईडी की कारवाई तेज होती गई बिरसा मुंडा जेल से जुड़े विवाद भी काफी बढ़ते गए। अब जेल में तैनात पुलिसकर्मी अवधेश कुमार को ईडी ने नोटिस भेजा है. अवधेश कुमार को 13 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले भी ईडी ने अवधेश कुमार को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जेल से ईडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में प्रेम प्रकाश के सहयोगी के तौर पर जेलकर्मी अवधेश कुमार सिंह का नाम सामने आया था. बाद में योगेंद्र तिवारी को मदद करने के मामले में अवधेश को निलंबित कर दिया गया था.

13 मई को हाजिर होने का निर्देश

ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में पदस्थापित पुलिसकर्मी अवधेश कुमार को नोटिस भेजा है. बुधवार को भेजे गए नोटिस में अवधेश कुमार को 13 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है. बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने अवधेश कुमार को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. छह जनवरी 2024 को ईडी ने साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और इसी केस में ईडी के गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में चार लोगों को समन किया था.

कौन है अवधेश कुमार

सूत्र बताते है की अवधेश कुमार के बिना जेल के अंदर कोई मोबाइल नहीं चला सकता है. बड़े से बड़े नक्सली, कुख्यात अपराधी को मोबाइल चलाने के लिए इनकी शरण में जाना पड़ता है. जेल से बाहर निकले एक कैदी की मानें तो जेल के अंदर अवधेश कुमार की दुनिया है. बिना अवधेश कुमार के आदेश के पत्ता भी नहीं हिलता है. जेल के अंदर जैसा कैदी वैसा अवधेश कुमार का रेट होता है. जेल में अस्पताल से लेकर मेस समेत अन्य जगहों पर अवधेश कुमार द्वारा पैसा वसूला जाता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...