शिक्षा विभाग: जहां ACS केके पाठक के तीखे तेवर से विभाग में हड़कंप है। वहीं दूसरी तरफ कुछ शिक्षक स्कूल में ही मटन-चिकन और दारू-मुर्गा पार्टी कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चिलकावर-असौता पंचायत के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर का है। बांका के राजकीय बुनियादी मध्य स्कूल चीलकावड़ में शराब पार्टी कर रहे 5 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार लोगों में हेड मास्टर, शिक्षक, प्लंबर, मिस्त्री और ठेकेदार शामिल है। सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ये सभी क्रिसमस-डे की छुट्टी के अवसर पर स्कूल परिसर में शराब पार्टी की जा रही थी। मौके से डेढ़ लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया था। क्रिसमस-डे पर अलग-अलग विद्यालय के दो प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक और ठेकेदार, पलंबर मिस्त्री को शराब पार्टी कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गयी और सभी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चीलकावड़ के पारिवारिक अध्यापक अमरेश कुमार और प्रोन्नत मध्य विद्यालय सुजालकोरामा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार गौरव और जगन्नाथपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कठौन गांव निवासी बजरंगी दास और पलंबर मिस्त्री प्रदीप कुमार और पलंबर के ठेकेदार धनंजय कुमार एक साथ विद्यालय परिसर में बैठकर कर चिकन और चखना के साथ शराब पार्टी किया जा रहा था।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पानी की समस्या को लेकर प्लंबर मिस्त्री नल ठीक करने के लिए पहुंचा हुआ था। नल ठीक होने के बाद स्कूल में शराब पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उत्पाद विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब पार्टी कर रहे उक्त सभी पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विद्यालय में मुर्गा-शराब की पार्टी चल रही है. मद्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. मौके पर प्रधानाध्यापक सहित पांच लोगों को मुर्गा-शराब की पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. डेढ़ लीटर देसी शराब भी मिली है. सभी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...