COVID-19: अब फिर से कोरोना (COVID-19) का एक नया वैरिएंट आ गया है। इस वैरिएंट का नाम FLiRT है। ये कोविड-19 के उत्पादक ओमीक्रॉन के JN.1 वंश से जुड़ा हुआ है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का ये नया वैरिएंट अब अमेरिका (USA) में तेजी से फैल रहा है। जिससे गर्मियों में संक्रमण की एक नई लहर के बारे में चिंता बढ़ गई है। इस नए वैरिएंट को पुराने वेरिएंट KP.2 और KP 1.1 के मुकाबले ज्यादा खतरनाक माना गया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि इसके लक्षण कमोबेश वही रहते हैं। लेकिन कुछ मामलों में नए लक्षण भी सामने आए हैं।

अमेरिका में इस वैरिएंट के दो से ज्यादा मरीज़ सामने आए हैं। जानकारों का कहना है अब बढ़ती गर्मी में इस वैरिएंट (COVID-19 New Variant) के और मरीज़ सामने आ सकते हैं। बीते 2 हफ्तों के दौरान इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुचाबिक जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लिया है उन्हें भी इस बीमारी का खतरा काफी ज्यादा है. कोरोना के नए वेरिएंट दुनिया के कई हिस्सों में धीरे-धीरे फैल सकती है. इसके कारण लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है.

FLiRT क्या है?
FLiRT (फ्लू-लाइक रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट) कोविड-19 का ही एक प्रकार है जो इस समय अमेरिका में फैल रहा है। “FLiRT ओमिक्रोन की जेएन.1 की फैमिली माना जा रहा है। ओमिक्रोन कोरोना वायरस ने पिछले दिसंबर में बेहद तबाही मचाई थी। ये उसी का ही स्ट्रेन है

डायबिटीज और दिल के मरीज रहें सावधान
कमजोर इम्युनिटी वाले को इस बीमारी से बचकर रहना चाहिए. ऐसे में आशंका जताई जा रही है वक्त रहते इसे रोका नहीं गया तो यह फैल सकती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना के नए वेरिएंट्स बाकी वेरिएंट्स की तुलना में काफी अलग है. खासकर अगर डायबिटीज और दिल की बीमारी के मरीज हैं तो आपको कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए नहीं तो यह बीमारी खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकती है.

क्या हैं FLiRT के लक्षण?
• बुखार आना
• लगातार खांसी आना
• गले में खराश होना
• शरीर में बहुत ज़्यादा दर्द होना
• स्वाद या गंध का न महसूस होना

क्या FLiRT खतरनाक है?
” SARS-CoV-2 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का ही स्वरूप है हैं, जिसे “FLiRT” कहा जा रहा है। यह वायरस इस समय पूरे अमेरिका में तेज़ी से फैल रहे हैं। यह KP.2 वेरियंट है जो COVID मामलों के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार है। ऐसे में FLiRT के शुरुआती संकेत तो यही बता रहे हैं कि इसमें मौजूद KP.2 वेरिएंट पिछले ओमिक्रॉन सबवेरिएंट की तुलना में ज़्यादा ताकतवर है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फ़ैल रहा है’’

कैसे करें बचाव?
‘’भारत में अभी तक FLiRT वेरियंट का कोई केस नहीं आया है। लेकिन, इतनी घनी आबादी वाले देश में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी कम हो वहां सेहत को लेकर अलर्ट होना बेहद ज़रूरी है और हम किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते। ऐसे में हमें हमें हर समय सतर्क रहना चाहिए। मास्क लगाकार ही बाहर जाएं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। हाथ अच्छी तरह से धोएं और वैक्सीन लें। कोरोना के इस नए वैरिएंट से अपने आपको बचाने के लिए सबसे पहले आपको उन्हीं बातों का ध्यान रखना होगा जो कोरोना की पहली लहर में सरकार की तरफ से बताई गई थी। यानी मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी। अगर आपको खांसी या छींक आ रही है तो आप मास्क या रूमाल का प्रयोग करें। और अगर आपके साथ या आस-पास मौजूद लोगों को खांसी या छींक आ रही है तो आप उनसे दूरी बनाकर चलें और अपने मुंह और नाक को ढक कर चलें। इसके अलावा आप इन्फ्लूएंजा टीकाकरण या फ्लू शॉट भी ले सकते हैं। 45 साल से ज्यादा लोगों को और और बच्चों को भी फ्लू शॉट दिए जा सकते हैं। इन बातों का ध्यान रखते हुए आप इस नए वैरिएंट की चपेट में आने से बच सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...