लातेहार: बालूमाथ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को बच्चियों की क्लास चल रही थी. इसी बीच विद्यालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के तार पर 11 केवीए का तार टूट कर गिर गया. जिससे स्कूल के एलटी कनेक्शन में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ने लगा. इससे अचानक कक्षा में चल रहा पंखा तेज आवाज के साथ जलने लगा और उसे धुआं उठने लगा. वहीं कमरे में बिजली के करंट के झटके लगने लगे. इस दौरान दीवार के नजदीक बैठी तीन छात्राओं को करंट का तेज झटका लगा। हालांकि थोड़ी ही देर बाद करंट के झटके लगे बंद हो गए।

अचानक क्लास रूम में पंखा जलने और कमरे से धुआं निकलने के बाद पूरे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लड़कियां अपने क्लास रूम से निकलकर बाहर भागने लगीं. इस अफरा तफरी के माहौल में कुछ बच्चियां गिर भी गई और उन्हें हल्की चोट भी आई. हालांकि समय रहते सभी बच्चियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया. जिस कारण बड़ी घटना घटना से बच गयी।

सभी बच्चियों को भेजा गया अस्पताल

इधर, घटना के बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन और अपने अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा स्कूल में एंबुलेंस भेजा गया और सभी घायल बच्चियों का अस्पताल जाकर इलाज कराया गया. इनमें करंट की शिकार हुई छात्र रीमा कुमारी, सपना कुमारी और चांदनी कुमारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि मामूली रूप से घायल लड़कियों का इलाज बालूमाथ में किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...