रांची: केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। 13 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। पहले इन पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि 26 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय ने (KVS Recruitment 2022 Apply Online form for 13404 Teaching and Non-Teaching Posts) शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के लिए भर्ती के लिए 5 दिसंबर तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। 26 दिसंबर यानी आज इसकी आखिरी तारीख थी, लेकिन अब आवेदन 2 जनवरी तक भरा जा सकेगा।

आपको बता दें कि देश के 1248 केंद्रीय विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों में से रिक्त 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों में टीचिंग के टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी हैं, जबकि नॉन-टीचिंग पदों में जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन, आदि शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...